(विष्णुगढ़/रांची)प्रकाश कु. पांडे के परिवारजनों से मिले प्रेस क्लब हजारीबाग के सदस्यगण
- 27-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
विष्णुगढ़ 27 दिसंबर (आरएनएस)। विगत दिनों दैनिक अखबार आवाज के हजारीबाग जिला ब्यूरो चीफ विष्णुगढ़ के बनासो निवासी प्रकाश कुमार पांडेय का आसामयिक निधन हो गया था। शुक्रवार को प्रेस क्लब, हज़ारीबाग के अध्यक्ष उमेश प्रताप, जिला सचिव मिथलेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष अमरनाथ पाठक, जिला कार्यकारिणी सदस्य बबलू कुमार, अमूल्याचंद्र पाण्डेय, प्रेस क्लब,विष्णुगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष बटेश्वर कुमार मिश्र, सचिव जीवन सोनी, उपाध्यक्ष संतोष शर्मा, उप-सचिव भास्कर दुबे, ललित कुमार मिश्र, श्रीप्रसाद सोनी, मिथलेश बर्मन, राजेश्वर महतो, प्रेस क्लब इचाक के अध्यक्ष गणेश कुमार, सचिव अनिल राणा समेत अन्य लोगों ने इस दुख की घड़ी में पत्रकार साथी की माता, उनकी धर्मपत्नी एवं उनके बच्चों से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए हर दुख-सुख की घड़ी में खड़े रहने का वादा किया। इस मौके पर उमेश प्रताप ने कहा आप मुझे घर का एक सदस्य समझे और मैं एक अभिभावक की तरह आपके बीच खड़ा रहूँगा। इन बच्चों की पढ़ाई लिखाई में कहीं रुकावट नही होगी, पूरा पत्रकार संघ आपके साथ हर समय खड़ा मिलेगा। उपस्थित सभी पत्रकारों ने परिवारजनों को ढांढस बंधाया।
Related Articles
Comments
- No Comments...