(शहडोल)अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा अंतर्राज्यीय-अंतर्जिला चेक पोस्ट का किया गया भ्रमण

  • 26-Oct-23 12:00 AM

शहडोल 26 अक्टूबर (आरएनएस)। विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर चेकिंग को लेकर विशेष जोर दिया गया है। इसी क्रम में शहडोल पुलिस द्वारा लगातार बार्डर चेक पोस्टो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसका विवरण निम्नानुसार है :- छत्तीसगढ सीमा से लगे अंतर्राज्यीय बार्डर चेक पोस्टो की संवेदनशीलता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल श्री डी0 सी0 सागर एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक के द्वारा जिला शहडोल के जैतपुर थाना क्षेत्रांतर्गत छ0ग0 से लगे अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट क्रमश: साखी ग्राम जैती, नुटरी ग्राम सनबोरा, रमनाकन्हेर झींकबिजुरी एंव थाना बुढार अंतर्गत अंतर्जिला गिरवा तिराहा चेक पोस्ट का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बार्डरो पर वाहनो, अवैध शराब, ड्रगस एवं अवैध हथियारो की चैकिंग कर अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधिकारियो को निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल श्री डी0 सी0 सागर एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक के द्वारा उपरोक्त की गई कार्यवाहियों के लिए नाको पर उपस्थित स्टाफ की प्रशंसा की, एवं हौसला अफजाई करते हुए, नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment