(शहडोल)घर में घुसकर युवती के साथ दुष्कमर्: शादीशुदा पड़ोसी शख्स ने घिनौनी करतूत को दिया अंजाम

  • 02-Apr-25 12:00 AM

शहडोल 2 अप्रैल (आरएनएस)। मध्य प्रदेश के शहडोल में महिलाएं बच्चियां घर में सुरक्षित नहीं है, जिसकी एक बानगी जिले के सीधी थाना क्षेत्र में देखने को मिली। यहां घर में घुसकर एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पड़ोस में रहने वाले शादीशुदा शख्स ने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद आपसी समझौते से मामला शांत हो गया था, लेकिन आरोपी युवक के लापता होने पर उसके परिजनों ने पीडि़ता के परिजनों पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके बेटे को गायब किया है। इस बात से नाराज होकर पीडि़ता और उसके परिजनों ने सीधी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। यह घटना सीधी थाना क्षेत्र की है। पड़ोसी युवक ने बनाया हवस का शिकार सीधी थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 23 वर्षीय युवती के साथ उसके ही पड़ोस में रहने वाले 25 वर्षीय शादीशुदा व्यक्ति घर में घुसकर बलात्कार किया। इस बात का खुलासा होने पर पीडि़त युवती व दुराचार करने वाले व्यक्ति के परिवार के लोगों में आपसी सहमति और समझौते के बाद मामला शांत हो गया था। जिसके बाद से अचानक रेप करने वाला पड़ोसी गायब हो गया। आरोपी युवक के लापता होने पर उसके परिजनों ने पीडि़ता के परिजनों पर आरोप लगाया, कि उन्होंने उनके बेटे को गायब किया है। इस बात से नाराज होकर पीडि़ता और उसके परिजनों ने सीधी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। कुछ दिन पहले नाबालिग के साथ भी हुआ था गैंगरेप आपको बता दे कि अभी हाल में ही सीधी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के घर में उसके दूर के रिश्तेदार दो युवक जबरन घर में घुसकर नाबालिग से साथ उसके भाई के सामने सामूहिक दुष्कर्म किया था। एक बार फिर घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म की घटना सामने आई है। लगातार हो रही इन घटनाओं से सवाल उठता है कि शहडोल की महिलाएं बच्चियां घर में कितनी महफूज है ? वहीं इस पूरे मामले में शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव का कहना है कि एक सप्ताह पहले की घटना है। इन दोनों के आपसी संबंध थे , इनके बीच कुछ समझौता भी हुआ था। लेकिन आपसी बात बनी नहीं है, इन्हीं कारणों से युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment