(शहडोल)चोरी की बाइक खरीदने-बेचने वाले 3 ब्रोकर गिरफ्तार, कम दामों पर अन्य राज्यों में बेचते थे आरोपी

  • 13-Dec-23 12:00 AM

शहडोल 13 दिसंबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश में चोरी के वारदात प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। पुलिस आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लगातार कार्रवाई कर ही है। इसी कड़ी में शहडोल जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी की बाइक खरीदी बिक्री करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से उनके कब्जे से 7 बाइक भी जब्त किया है।जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों ने पुलिस के नाक में दम कर रखा था। जिस पर अंकुश लगाते हुए बुढ़ार पुलिस और केशवाही चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ब्रोकरों के ठिकाने पर दबिश दी। पुलिस ने मौके से सात बाइक जब्त कर तीन ब्रोकर को धर दबोचा। गिरफ्तार ब्रोकर चोरी की बाइकों को कम दामों में खरीद कर पड़ोसी जिले में बेचा करते थे।पुलिस के अनुसार, जब्त बाइक की कीमत करीब 5 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। पुलिस ने अमित सोनी, जितेंद्र चौधरी और विजय कुमार बैगा को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस तीनों ब्रोकर के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment