(शहडोल)जीवन ज्योति अस्पताल सील, डीएचओ ने की कार्यवाही

  • 25-Jul-24 12:00 AM

शहडोल 25 जुलाई (आरएनएस)। ?? कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद, कलेक्टर श्री तरुण भटनागर के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. लाल के निर्देशन में जिले में संचालित अवैध क्लीनिको,अस्पतालों, पैथालॉजी तथा छोलाछाप चिकित्सको के विरुद्ध सतत रूप से कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज डी.एच.ओ. डॉ. राजेश मिश्रा, डॉ. एस.डी. कंवर एवं मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी बुढार डॉ. आरके वर्मा द्वारा जनपद पंचायत बुढार के अमलाई में संचालित जीवन ज्योति अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जांच में पाया गया कि जीवन ज्योति (जे.जे.) अस्पताल का लाइसेंस निरस्त होने के बावजूद भी संचालित की जा रही थी जिसे मौके पर ही डीएचओ एवं रूजोपचार टीम द्वारा सिलिंग की कार्यवाही की गई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment