(शहडोल)मवेशियों की तस्करी: ट्रक में ठूंस-ठूंस कर ले जा रहे थे उत्तरप्रदेश, चार तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
- 01-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
शहडोल 1 नवंबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश में सरकार जहां एक ओर मवेशियों के संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी ओर तस्कर मवेशियों की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे है। ताजा मामला शहडोल जिले से सामने आया है। जहां पुलिस ने मवेशियों की तस्करी करने वाले चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।जिले की ब्यौहारी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मवेशियों से भरा ट्रक को थाने के सामने नाकाबंदी कर रोका। जिसमें 22 मवेशी थे, जिन्हें बिना चारा-पानी के उत्तर प्रदेश के बूचडख़ाने ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं, मवेशियों को मुक्त कराकर गौशाला में शिफ्ट कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए मवेशी और जब्त ट्रक की कीमत 22 लाख से अधिक की आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी मनीष कोल, बबलू कोल, इस्तिखार कुरैशी और मोहन चौधरी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...