(शहडोल) शहडोल संभगायुक्त राजीव शर्मा ने दिया इस्तीफा, लड़ सकते हैं चुनाव
- 04-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
शहडोल,04 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश के 2003 बैच के आइएएस अधिकारी और शहडोल संभागायुक्त राजीव शर्मा ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। 33 वर्ष की सेवा के बाद उन्होंने इस्तीफा देकर अपने गृह जिले भिंड से समाज सेवा करने की बात कहीं है। अप्रैल, 2021 में यहां पदस्थापना के बाद ही उन्होंने कई नवाचार किए। संभाग में फुटबाल को बढ़ावा देने के कई काम किए। उन्हें दो साल बाद 30 सितम्बर, 2025 में सेवानिवृत्ति होना था, लेकिन इसके पहले ही उन्होंने राज्य सरकार को इस्तीफा भेज दिया है। उन्होंने कहा कि समाज सेवा व भिंड के विकास के लिए जरुरत पड़ेगी तो चुनाव भी लड़ सकते हें। राजीव शर्मा ने राज्य शासन को डेढ़ माह पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन भी किया था। उन्होंने कहा कि अब उनकी उम्र 58 साल हो गई है। अपनी जन्मभूमि भिंड को वे विकास की मुख्यधारा से जोडऩा चाहते हैं। शासकीय सेवा में रहते हुए यह काम नहीं हो पाएगा, इसलिए इस्तीफा दे दिया है। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...