(शहडोल)23 अक्टूबर को ग्राम पंचायत खम्हरिया में आयोजित होगा संभाग स्तरीय जन कल्याण शिविर

  • 10-Oct-24 12:00 AM

शहडोल 9 अक्टूबर 2024- कमिश्नर शहडोल संभाग श्री श्रीमन शुक्ला ने कलेक्टर शहडोल को पत्र जारी कर कहा है कि जनपद पंचायत बुढार के ग्राम पंचायत खम्हरिया में 23 अक्टूबर 2024 को प्रात: 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक संभाग स्तरीय जन कल्याण शिविर का आयोजन किया जाएगा, जनकल्याण शिविर के आयोजन हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित किया जाए। जारी पत्र में कहा गया है कि जन कल्याण शिविर में ग्राम पंचायत खम्हरिया, झींक बिजुरी, ममरा, खरतोरा, रैकोबा, घुनघुटा, रमनाकन्हेर एवं छतई के नागरिकगण सम्मिलित होंगें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment