(शाजापुर)चौधरी के इलाक़े में राहुल,जीतू पटवारी को दे गए ताक़त

  • 01-Oct-23 12:00 AM

शाजापुर 1 अक्टूबर (आरएनएस)। विधानसभा चुनाव के पहले दौरे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जन आक्रोश यात्रा में शामिल होकर चुनावी शंखनाद किया जनसभा को राहुल ने कुल 32 मिनिट संबोधित किया जिसमें 20 मिनिट ओबीसी पर बोल कर अपना ट्रंप कार्ड फेंका, राहुल ने बोला कि ये विचारधारा की लड़ाई हैं एक तरफ गांधीजी और दूसरी तरफ गोडसे हैं 7 राहुल ने कांग्रेस की सरकार आने पर देश मे जातिगत जनगणना करायी जाने की बात कहीं, उन्होंने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला और सवाल खड़े करे कि जब देश में आबादी का लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा ओबीसी वर्ग का आता हैं तो देश के बजट का नियंत्रण करने वाले 90 आला अधिकारियों में सिर्फ 3 ही अधिकारी ओबीसी के क्यूँ हैं..? राहुल के निशाने पर पूरे भाषण में मोदी, आरएसएस और अडानी रहें, राहुल ने अपने भाषण में भारत और इंडिया दोनों से दूर आज हिंदुस्तान को पुकारा 7 जन आक्रोश यात्रा के अहम पड़ाव पर मालवा के शाजापुर जिले की पोलायकला तहसील जेसे छोटे से गावं में हज़ारों की भीड़ देख राहुल गांधी जोश से भरें दिखे, उन्होंने बताया कि चार राज्यों में कांग्रेस की सरकारें है जिनमे से तीन जगह ओबीसी के मुख्यमंत्री हैं ।राहुल गांधी ने जनसभा में आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जिस तरह महिला आरक्षण लाई वो आने वाले 10 सालों तक लागू नहीं होगा, आरक्षण में महिला ओबीसी का जिक्र ही नहीं हैं, जो भी कानून बनते है उसे आरएसएस और अधिकारी बनाते हैं जो सिर्फ नफऱत और हिंसा फैलाने का काम करते हैं । राहुल ने कहां की मप्र में किसानों की स्थिति चिंता जनक हैं, यहां युवाओ के साथ धोखा हुआ व्यापमं घोटाला आज तक देश का सबसे बड़ा परिक्षा घोटाला हैं/। भाजपा सरकार ने बच्चों के मिड डे मील और स्कूल यूनीफॉर्म के पैसे चोरी करे भाजपा ने धार्मिक आस्था को भी नहीं छोड़ा उज्जैन के महाकाल कॉरिडोर तक में भारी भ्रष्टाचार कर डाला -राहुल की मौजूदगी में मंच से सिफऱ् तीन नेताओं ने दिया भाषणजन आक्रोश यात्रा की सभा में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंच पर पहुंचे, राहुल जनसैलाब को संबोधित करते उसके पहले मप्र के सिर्फ तीन नेताओं को बोलने का मौका दिया गया जिसमें पहले नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह थे दूसरे नंबर पर ओबीसी नेता, पूर्व मंत्री और यात्रा प्रभारी जीतू पटवारी रहें जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंच से अपनी बात कहीं, यात्रा प्रभारी जीतू पटवारी ने बड़े आक्रमक अंदाज में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा और कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा को तुलनात्मक रूप से बताया और भाजपा पर अपने तीखे तेवरों से जम कर घेरा, जीतू के भाषण से मौजूद सभा में जोश भरने का काम कियाराहुल के ओबीसी कार्ड ने जीतू को बनाया पावर सेंटरयूँ तो राहुल गांधी चुनाव का शंखनादकरने मप्र आये थे, और जब राहुल आते हैं तो जीतू को मजबूत कर जाते हैं यह बात कल की यात्रा में भी साबित हुई पहली बात तो राहुल के सामने मंच पर दो दिग्गजों के बीच जीतू को बोलने का मौका और फिर जीतू का ओबीसी नेता होना रहा, राहुल के भाषण से जो मंत्र निकला वो ओबीसी कार्ड का था जीतू पटवारी भी ओबीसी वर्ग से आते हैं, तो यह मंत्र कहीं ना कहीं मप्र में जीतू के बढ़ते कद को और मजबूती देने वाला भी रहा, वही सबसे महत्वपूर्ण बात जन आक्रोश यात्रा में आए राहुल गांधी की ऐतिहासिक सभा को सफल बनाने में जुटे जीतू की मेहनत से आई जबरदस्त भीड़ रहीं, एक तरह जहां सत्ता मशीनरी के दबाव में मोदी की सभाओं में भीड़ जुटा रही है उसके विपरित राहुल की सभा में पीसीसी के अलावा जीतू पटवारी की ताकत को बताया जा रहा हैं 7




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment