(शाजापुर)त्रिनेत्र कावड़ यात्री संघ ने निकली चुनरी यात्रा
- 07-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
शाजापुर 7 अगस्त (आरएनएस)। त्रिनेत्र कावड़ यात्रा संघ ने बुधवार को एबी रोड के मां राजराजेश्वरी मंदिर में चुनरी अर्पण की। लगातार दूसरे साल 100 से अधिक श्रद्धालुओं ने 7 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करके माता के दरबार में चुनरी चढ़ाई।त्रिनेत्र कावड़ यात्रा संघ पिछले 22 सालों से विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करता आ रहा है। इसी साल3 0 जुलाई को संघ के सदस्यों ने सारंगपुर के महादेव मंदिर से 103 किलोमीटर की पैदल यात्रा शुरू की। यात्रा का समापन उज्जैन में बाबा महाकाल के अभिषेक के साथ हुआ।संघ के प्रदीप सिंह राजपूत ने बताया कि यह चुनरी यात्रा का दूसरा साल है। आगे भी यह परंपरा जारी रहेगी। बुधवार को मझानिया से शुरू हुई चुनरी यात्रा एबी रोड स्थित मां राजराजेश्वरी मंदिर तक पहुंची। यहां श्रद्धालुओं ने माता को चुनरी अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की।तेज गर्मी के बावजूद सैकड़ों महिलाएं चुनरी लेकर इस यात्रा में शामिल हुईं। उन्होंने संगीतमय भजनों पर झूमते हुए माता की आराधना की। पुरुषों ने भी माता और महादेव के जयकारे लगाते हुए पूरी यात्रा में भाग लिया।मंदिर में महादेव और माता रानी के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ इस धार्मिक आयोजन में भाग लिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...