(शाहजहांपुर)धार्मिक भावनाओं को आहत पहुँचाने वाला विडियों बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले आरोपी को चंद घण्टों में थाना शाहजहाँनाबाद ने किया गिरफ्तार*

  • 09-Dec-23 12:00 AM

शाहजहांपुर,09 दिसंबर (आरएनएस)। मामले का संक्षिप्त विवरण:-* दिनांक 06.12.2023 को फरियादी अभिषेक शर्मा पिता कामता प्रसाद शर्मा निवासी कृष्णा नगर कालोनी पीपल चौराहा करोंद निशातपुरा भोपाल की रिपोर्ट पर थाना हाजा पर अपराध 654/23 धारा 505(2) भादवि अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।उक्त मामला किसी संगठन विशेष धर्म विशेष कि भावना आहत करने संबंधित होने से पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी के दिशा निर्देशों के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-03 रियाज इकबाल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अपराध शैलेन्द्र सिंह चौहान, निहित उपाध्याय सहायक पुलिस आयुक्त शाहजहाँनाबाद नगरीय पुलिस भोपाल के मार्गदर्शन पर निरीक्षक उमेश पाल सिंह चौहान के निर्देशन पर उप निरीक्षक पवन सेन के नेतृत्व मे टीम गठित कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले विडियो बनाकर अपलोड़ अज्ञात आरोपी को ज्ञात किया जो आरोपी नफीस खान उर्फ मोटा उर्फ कबूतर पिता शरीफ उद्दीन उम्र 30 साल निवासी म.नं. 142 मजदूर नगर शाहजहाँनाबाद भोपाल का होना पाया गया जिसे विधिवत दिनांक 08.12.2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है । जो आरोपी वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में केन्द्रीय जेल भोपाल में निरुद्ध है। आरोपी का नाम:- नफीस खान उर्फ मोटा उर्फ कबूतर पिता शरीफ उद्दीन उम्र 30 साल निवासी म.नं. 142 मजदूर नगर शाहजहाँनाबाद भोपालआपराधिक रिकॉर्ड:- 1. अप.क्रं. 412/07 धारा 294,323,506,324 भादवि, 2. अप.क्रं. 275/12 धारा 147,149,294,323,506,336 भादवि 3. अप.क्रं. 300/13 धारा 294,323,506, 325,34, भादवि 4. अप.क्रं.313/13 धारा 25 आर्म्स एक्ट 5. अप.क्रं.272/15 धारा 294,323,336,452,506,324 भादवि 6. अप.क्रं.54/19 धारा 147,148,149 ,323,336,506 भादवि 7. अप.क्रं.332/22 धारा 294,323,324,506,34 भादवि, 8अप.क्रं 654/23 धारा 505(2) भादविसराहनीय भूमिका/पुलिस टीम:- निरीक्षक उमेश पाल सिंह चौहान ,उप निरीक्षक पवन कुमार सेन, सउनि.किशोर सिंह, प्रआर. 2468 अश्विनी त्रिपाठी ,आर. 1791 चंदन पाण्डेय,आर.2317 राकेश ठाकुर , आर.2848 लच्छीराम , आर.रोहित मरकाम , आर. नत्थु , आर. 434 कुलदीप पाण्डेय , आर. 1995 दीपक सावरकर




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment