(शिमला)देहरा में स्वास्थ्य विभाग ने पंचायत प्रतिनिधिों को दी ट्रेनिंग

  • 22-Nov-23 12:00 AM

देहरा 22 नवंबर (आरएनएस)। हिमाचल प्रदेश सरकार ने 2024 तक राज्य को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न पहल की जा रही हैं। इनमें से एक पहल पंचायत प्रतिनिधियों को टीबी के बारे में जागरूक करने की है। इसके तहत देहरा ब्लॉक के सभी पंचायत प्रतिनिधियों को टीबी के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण बीएमओ ज्वालामुखी डॉ. संजय बजाज द्वारा देहरा ब्लॉक के सभागार में दिया गया। इसमें सैंट्रल यूनिवर्सिटी देहरा के प्रोफैसर, ज्वालामुखी ब्लॉक के टीबी सीनियर सुपरवाइजर अनिल राणा सहित सभी पंचायतों के प्रधान भी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में टीबी के लक्षण, निदान, उपचार और रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के बाद, अब पंचायत प्रतिनिधि अपने क्षेत्र में लोगों को टीबी के बारे में जागरूक करेंगे। वे लोगों को टीबी के लक्षणों के बारे में बताएंगे और उन्हें टीबी की जांच करवाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।बीएमओ डॉ. संजय बजाज ने बताया कि यह एक महत्वपूर्ण पहल है। इससे टीबी के बारे में लोगों को जागरूक करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में पंचायत प्रधानों को टीबी के बारे में सभी आवश्यक जानकारी दी गई है। वहीं ग्राम पंचायत हिरण की प्रधान ममता ठाकुर ने बताया कि प्रशिक्षण में पंचायत प्रतिनिधियों को टीबी के बारे में जागरूक किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के बाद पंचायत प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को टीबी के बारे में जागरूक करेंगे। इससे टीबी के मरीजों का जल्दी पता चल सकेगा और उनका इलाज शुरू हो सकेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment