(शिमला)मई के 12 दिनों में सामान्य से 18 फीसदी अधिक बरसे बादल, जानें एक सप्ताह तक कैसा रहेगा मौसम
- 13-May-25 12:00 AM
- 0
- 0
शिमला 13 मई (आरएनएस)। हिमाचल प्रदेश में मई के पहले 12 दिनों में सामान्य से 18 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार 1 से 13 मई की अवधि के लिए 28.9 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया लेकिन वास्तव में 34.1 मिलीमीटर बारिश हुई। बिलासपुर में सामान्य से 208, चंबा 19, हमीरपुर 157, कांगड़ा 66, मंडी 69, शिमला 62, सिरमौर 291, सोलन 216 व ऊना में 37 फीसदी अधिक बारिश हुई। वहीं किन्नौर में सामान्य से 81, कुल्लू 35 व लाहौल-स्पीति में 36 फीसदी कम बारिश हुई।इन क्षेत्रों में बारिश की संभावनामौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश का दौर 19 मई तक जारी रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। 13 से 15 मई तक राज्य के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। 16 से 19 मई तक राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं। अगले पांच दिनों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे लगभग 3-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे लगभग 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी। वहीं बीती रात नारकंडा में 4.5, सियोबाग 4.0, पंडोह 2.5, सलूणी 2.0, रामपुर 1.6, भरमौर 1.5, चंबा 1.0, डलहौजी 1.0, भुंतर 0.6 व पालमपुर में 0.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। आज राजधानी शिमला व आसपास भागों में मौसम साफ बना हुआ है।लाहौल की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी, घाटी में शीतलहर का प्रकोपलाहौल की ऊंची चोटियों में मंगलवार दोपहर बाद बर्फबारी शुरू हुई। मौसम के अचानक करवट बदलने से घाटी में शीत लहर का प्रकोप बढ़ गया है। लाहौल के सेवन सिस्टर पीक, ड्रिल्बू पीक, गंगस्टंग चोटी समेत रोहतांग और बारालाचा दर्रा में ताजा बर्फबारी हुई है। हालांकि, घाटी के रिहायशी इलाकों में बारिश होने से कृषि कार्य प्रभावित हुआ है। वहीं जिला मुख्यालय ढालपुर में अंधड़ चला, जिसे आम लोगों व व्यापारियों को परेशान होना पड़ा।कहां कितना न्यूनतम तापमानशिमला में न्यूनतम तापमान 16.0, सुंदरनगर 16.7, भुंतर 12.4, कल्पा 6.2, धर्मशाला 16.6, ऊना 16.7, नाहन 18.1, केलांग 3.6, पालमपुर 18.5, सोलन 14.4, मनाली 8.9, कांगड़ा 18.6, मंडी 17.6, बिलासपुर 17.9, हमीरपुर 17.4, चंबा 15.0, कुफरी 12.8, कुकुमसेरी 3.9, नारकंडा 7.1, भरमौर 12.1, रिकांगपिओ 9.6, सेऊबाग 12.3, बरठीं 16.9, कसौली 17.9, पांवटा साहिब 24.0, सराहन 10.9, ताबो 6.9, नेरी 22.7 व बजौरा में 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...