(शिमला) 50 ग्राम चिट्टा समेत पंजाब का युवक गिरफ्तार
- 14-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
सुलह 14 फरवरी (आरएनएस) । पुलिस थाना भवारना के अंतर्गत पुलिस ने परौर के पास नाकाबंदी के दौरान एक युवक को 50 ग्राम चिट्टे के साथ काबू किया है। आरोपी युवक की पहचान बिट्टू (23) पुत्र रघुबंस सिंह निवासी हाऊस नंबर-1268, वार्ड नंबर-10 संजय गांधी कालोनी, ताजपुर रोड जिला लुधियाना के रूप में की गई है।जानकारी के अनुसार जब पुलिस नाकाबंदी पर मौजूद थी तो इस दौरान उक्त युवक पैदल जा रहा था। जब उसने पुलिस ने देखा तो भागने की कोशिश करने लगा। इस दौरान उसने कोई वस्तु नीचे फैंक दी। पुलिस ने युवक को कुछ ही दूरी पर दबोच लिया तथा जब उसके द्वारा फैंकी गई वस्तु को चैक किया वह चिट्टा पाया गया।भवारना पुलिस थाना प्रभारी गुरदेव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर धारा 21-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...