(शिमला)73 वर्षीय वृद्धा से हैवानियत की हदें पार, पुलिस ने आरोपी को पकडऩे के लिए बिछाया जाल

  • 13-Feb-25 12:00 AM

अम्ब 13 फरवरी (आरएनएस)। पुलिस थाना अम्ब के तहत एक गांव में 73 वर्षीय वृद्धा के साथ एक युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने रात को घर में घुसकर वृद्धा से मारपीट करने के बाद उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पीडि़ता के बयान कलमबद्ध कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछा दिया है।पीडि़ता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अकेली रहती है। बुधवार रात जब वह अपने बरामदे में बैठी थी, तभी आरोपी घर आया और कहा कि उसका परिवार में झगड़ा हुआ है। पानी मांगने पर पीडि़ता ने उसे पानी दिया और अंदर चली गई, लेकिन तभी आरोपी भी पीछे से कमरे में घुस आया और उसे गले से पकड़ कर मारपीट करने लगा। इस दौरान वह बेहोश हो गई।होश आने पर उसने खुद को बैड पर पाया, कपड़े अस्त-व्यस्त थे और मोबाइल गायब था। जब उसने बाहर निकलने की कोशिश की तो दरवाजा बाहर से बंद था। पूरी रात पीडि़ता किसी की मदद नहीं मांग सकी। सुबह पड़ोसियों ने जब उसकी आवाज सुनी तो दरवाजा खोलकर उसे बाहर निकाला।इस घटना के बाद गांव में आक्रोश व्याप्त है। लोग आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। डीएसपी अम्ब डॉ. वसुधा सूद ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस ने जाल बिछा दिया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment