(शिवपुरी)अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में अस्सी एवं सौ वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का किया सम्मान

  • 02-Oct-23 12:00 AM

सौ से अधिक उम्र के मतदाताओं को दिए शाल, श्रीफल एवं निर्वाचन आयोग द्वारा हस्ताक्षरित सम्मान-पत्रपोहरी विधानसभा में किया गया वृद्धजन मतदाताओं का सम्मानशिवपुरी, 2 अक्टूबर (आरएनएस)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शिवदयाल धाकड़, विकास खण्ड स्तरीय स्वीप नोडल अधिकारी गगन वाजपेयी व तहसीलदार अजय परसेंडिया के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के तहत अस्सी वर्ष से अधिक मतदाता तथा सौ वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध मतदाताओं का निर्धारित समिति के माध्यम से सम्मान किया गया।निर्वाचन शाखा स्वीप प्रभारी धाकड़ श्याम बिहारी सरल के मुताविक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-24 पोहरी के 299 मतदान केंद्रों पर बीएलओ, स्थानीय शिक्षक, पंचायत सचिव, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं आदि का गठन कर समिति के माध्यम से अस्सी से अधिक उम्र के वृद्धजन मतदाताओं को तिलक लगाकर एवं फूलमाला पहनाकर आदरपूर्ण भाव के साथ सम्मानित किया गया। जिन बृद्ध मतदाताओं की उम्र 100 वर्ष से अधिक की हो चुकी है, उन सम्मानित मतदाताओं में मतदान केंद्र क्रमांक-115 झिरी से गणेशी बाई, मतदान केंद्र क्रमांक-187 करसेना से रूपा, मतदान केंद्र क्रमांक-284 थरखेड़ा से कस्तूरी बाई, मतदान केंद्र क्र.-112 सेवाखेड़ी से सावित्री इत्यादि सौ वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजन मतदाताओं को तिलक लगाकर, फूलमालाओं से सम्मानित किया गया। तथा साथ ही शाल एवं श्रीफल के साथ मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार द्वारा हस्ताक्षरित एक लेमिनेटेड आकर्षक फ्रेम में सम्मान-पत्र प्रदान किए गए।मतदान केंद्र क्रमांक-115 झिरी पर सौ वर्ष से अधिक उम्र की मतदाता गणेशी बाई पत्नि पिल्लू को बूथलेवल ऑफीसर मि_ूलाल शाहू एवं टीम द्वारा सम्मानित किया। तथा बीएलओ अशोक कुमार शर्मा करसेना, मानसिंह कुशवाह थरखेड़ा तथा भरत जाटव सेवाखेड़ी द्वारा एवं और भी अन्य बीएलओ द्वारा सौ वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का शाल, श्रीफल व सम्मान-पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। अस्सी उम्र पार के वृद्धजन मतदाताओं को विधानसभा- 24 पोहरी के 299 मतदान केंद्रों पर लगभग सत्रह सौ से अधिक मतदाताओं को मतदान केंद्र एवं घरों पर जाकर गठित टीम द्वारा सम्मानित किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment