(शिवपुरी)अपार्टमेंट की लापरवाही ने ली मासूम की जान

  • 15-Jun-25 12:00 AM

शिवपुरी 15 जून (आरएनएस)। शिवपुरी के संतुष्टि अपार्टमेंट में सीवर चैंबर में गिरकर हुई 15 वर्षीय बालिका उत्सवी भदौरिया की दर्दनाक मौत ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। इस भयावह हादसे ने न केवल प्रबंधन की पोल खोल दी है बल्कि शिवपुरी की तथाकथित क्रीमी लेयर माने जाने वाले दीवान परिवार की अमानवीय लापरवाही भी उजागर कर दी है। मामले में पुलिस ने अपार्टमेंट प्रबंधन से जुड़े *अर्जुन दीवान* के खिलाफ गंभीर धाराओं में स्नढ्ढक्र दर्ज की है।उल्लेखनीय है कि बीती रात करीब 8 बजे उत्सवी अपनी सहेलियों के साथ खेल रही थी तभी कमजोर और खुला पड़ा सीवर चैंबर अचानक धंस गया और वह उसमें समा गई। दमकल और प्रशासन की घोर निष्क्रियता के चलते बच्ची को 4 घंटे तक भी नहीं निकाला जा सका और उसकी मौत हो गई।घटना के बाद उत्सवी के पिता की रिपोर्ट पर अर्जुन दीवान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि मेंटेनेंस के नाम पर प्रति परिवार ?1200 वसूले जाने के बावजूद सीवर की हालत खस्ताहाल थी। यह कोई हादसा नहीं, बल्कि एक सुनियोजित लापरवाही का नतीजा है।उत्सवी की मौत से आक्रोशित संतुष्टि अपार्टमेंट और आसपास के रहवासियों ने रात 3 बजे तक कोतवाली पर जमकर प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि प्रशासन और पुलिस, दीवान परिवार के रसूख के आगे नतमस्तक होती रही है, और अगर समय पर कार्रवाई होती तो आज एक मासूम की जान न जाती।इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि शिवपुरी में पैसे और प्रभाव के दम पर लापरवाह निर्माण कार्य और जानलेवा सुविधाएं खुलेआम संचालित हो रही हैं। सवाल उठता है कि नगर पालिका और जिला प्रशासन ने इस अपार्टमेंट की सुरक्षा व्यवस्था की जांच क्यों नहीं की? क्या संतुष्टि अपार्टमेंट के मेंटेनेंस फंड का कोई ऑडिट नहीं होता?




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment