(शिवपुरी)अब रात 10.00 तक नही 11.00 बजे तक रहेगी नो एन्ट्री। शहर में भारी वाहनों के प्रवेश समय में किया गया बदलाव

  • 01-Oct-24 12:00 AM

शिवपुरी 1 अक्टूबर (आरएनएस)। शहर शिवपुरी की यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन एवं आमजन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक 01/10/2024 को श्रीमान कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी महोदय शिवपुरी द्वारा आदेश क्र./1523/आरडीएम/2024 शिवपुरी, दिनांक 01/10/2024 के द्वारा शहर शिवपुरी के सम्पूर्ण नगर पालिका क्षैत्रान्तर्गत यातायात व्यवस्था को बनाये रखेने तथा आमजन की सुविधा व सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए भीड भाड वाले समय में भारी वाहनों का प्रवेश समय प्रात: 07.00 बजे से रात्री 11.00 बजे तक प्रतिबन्धित किया गया है। पूर्व में भारी वाहनों का शहर में प्रवेश समय रात्री 10.00 के बाद था जिसमें 01 घण्टे की वृध्दि कर रात्री 11.00 बजे तक किया गया है। चूँकि शहर की थीम रोड एवं पुराने वायपास जो कि शहर के बीचों बीच है इस मार्ग पर काफी संख्या में मैरिज गार्डन संचालित है आने वाले समय में शादी समारोह आयोजित होंगे। शादी समारोह होने से रात्री में काफी समय तक यातायात का दबाव रहता है जिस कारण भारी वाहनों से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment