(शिवपुरी)आबकारी टीम ने की छापामार कार्यवाही

  • 14-Oct-24 12:00 AM

शिवपुरी, 14 अक्टूबर 2024/ शिवपुरी जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर रवीन्?द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में सतत् कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही के तहत कुल 78 पाव देशी मदिरा एवं 42 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 800 कि.ग्रा. लहॉन जप्?त कर म.प्र. आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 05 छापामार कार्यवाहियों में कुल 03 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए है।म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरुद्ध जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में सोमवार को वृत्त शिवपुरी क्षेत्र अंतर्गत वृत्त प्रभारी राहुल गुप्ता द्वारा ग्राम पिपरसमां मण्?डी रोड के पास, सेंट चाल्र्स स्कूल के सामने, मनियर में दबिश दी गई। जिसमें 78 पाव देशी मदिरा एवं 42 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 800 कि.ग्रा. लहॉन मौके पर नष्ट की गई। जप्?त कर म.प्र. आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 05 छापामार कार्यवाहियों में कुल 03 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। आगामी दिनों में भी आबकारी विभाग शिवपुरी के द्वारा मदिरा के अवैध बिक्री पर रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment