(शिवपुरी)आबकारी बिभाग बना तमाशबीन

  • 03-Nov-23 12:00 AM

नबीन जिला आबकारी अधिकारी की नियुक्ति के बाद जिले भर मे बिक रही है अंधाधुंध अबैध शराबबिना रेट लिस्ट,बिना बिल और अधिक कीमत मे शराब बिक्री का चलन बना आबकारी बिभाग की अबैध कमाई का जरियाशिवपुरी 3 नवंबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश में आबकारी विभाग की भूमिका सबसे अहम मानी जाती है क्योंकि सर्वाधिक राजस्व इस विभाग से ही प्राप्त होता है इसलिए लोगो को शराब अधिक खरीदने के लिए सरकार भी नए नए नियम बनाकर आकर्षित करती है लेकिन यह सब शासन के नियमानुसार ही होना चाहिए नाकि शासन के नियमो के बिरुद्ध लेकिन अगर बात की जाए शिवपुरी जिले की तो आज शिवपुरी जिले भर मे आबकारी विभाग ने हाहा तोबा मचा कर रखी है जिले भर मे नियमबिरुद्ध शराबबिक्री का चलन जोरो पर है ऐसा कोई गांव नहीं जहाँ आपको सहज रूप मे शराब उपलब्ध न हो सके हर गाँव मे शराब कारोबारियों की कमीशन की शराब किरानो की दुकानों पर भी उपलब्ध हो रही है और इसकी पैरवी कर रहा है आबकारी विभाग,,,, किसी भी शराब कारोबारी को गाँव गाँव मे अबैध शराब बेचने मे कोई दिक्कत न महसूस हो सके इसके लिए बाकायदा तहसील स्तर पर तैनात अधिकारी आँखों पर पट्टी बांधकर शराब कारोबारियों को मूक सहमति देकर रखे है।जिले भर मे खुली अबैध कलारियों पर खुल्लमखुल्ला शराब की बिक्री का चलन जोरो परअगर बात करे शिवपुरी जिले व करैरा तहसील में शासकीय कलारियों की तो शराब कारोबारियों ने जिस शराब दुकानों के नाम से ठेका लिया है वह तो संचालित है ही लेकिन उसके अलाबा शराब कारोबारियों ने जगह जगह अपनी सुबिधा अनुसार भी अबैध कलारियों को खोलकर शराब की बिक्री करा रहे है हर गाँव गाँव मे अबैध कलारी खुली हुई है जिन पर शराब ठेकेदार के लोग शराब देकर आते है और ऐसा नहीं है की इसकी जानकारी आबकारी विभाग को नहीं है सब कुछ जानकारी होते हुए भी आबकारी विभाग धृतराष्ट्र बना हुआ बैठा है हर अबैध कलारी की जानकारी बिभाग को होते हुये भी वह आज तक इन अबैध कमीशन की कलारियों पर हो रही खुल्लमखुल्ला अबैध शराब की बिक्री को बंद कराने की हिम्मत नहीं जुटा सका अब इसके पीछे क्या कारण है यह तो आबकारी बिभाग मे पदस्थ अधिकारी ही बता सकते मे ऐसा हम नहीं कहते ऐसा हर आम व्यक्ति जो शराब पीता है वह चिल्लाता हुआ घूम रहा है!!




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment