(शिवपुरी)ईवीएम तथा वीवीपैट मशीन के उपयोग की मतदाताओं को दी जानकारी

  • 03-Oct-23 12:00 AM

शिवपुरी, 3 अक्टूबर 2023/ जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप उमराव सिंह मरावी के मार्गदर्शन तथा सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक विजेन्द्र यादव के निर्देशन में कलापथक दल एवं शा.कन्या महाविद्यालय में स्थित एनएसएस के सहयोग के गतदिवस शिवपुरी शहर के एवं एनएसएस के गोद ग्राम करौंदी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में शा.कन्या महाविद्यालय की एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर रेनू राय, खण्ड पंचायत अधिकारी दौलत सिंह जाटव, प्रमुख कलाकार विनोद श्रीवास्तव, गिरीश मिश्रा, अनिल आर्य, अजय दीक्षित, कल्लाराम कुशवाह सहित छात्राएं कु.कमलेश, दामिनी, रोना, शिवानी, कनिष्का, सदव, रेशम एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपथित थे।कार्यक्रम में प्रमुख कलाकार विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत लोग मतदान करें। इसके लिये जिले में ईवीएम वीवीपैट मशीन प्रदर्शन का कार्य किया जा रहा है। ईवीएम तथा वीवीपैट मशीन के उपयोग की जानकारी मतदाताओं को दी जा रही है। ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।मतदाताओं को ईवीएम वीवीपैट मशीन प्रदर्शन कर बताया जा रहा है कि बैलेट यूनिट में अपने पसंद के प्रत्याशी के नाम और चुनाव चिन्ह के सामने वाले नीले बटन को दबाना होगा। जिस प्रत्याशी को वोट दिया है उसके नाम चुनाव चिन्ह के सामने वाली लाल लाइट जलेगी। प्रिंटर एक बैलेट पर्ची प्रिंट करेगा जिसमें पसंद के प्रत्याशी के सरल क्रमांक, नाम और चुनाव चिन्ह अंकित होगा। बैलेट पर्ची सात सेकण्ड के लिए दिखेगी उसे बाद कट कर प्रिंटर के ड्राप बाक्स मे गिर जाएगी और एक बीप की आवाज सुनाई देगी। प्रिंट पर्ची को ग्लास में से देखा जा सकता है। बैलेट पर्ची नहीं दिखने एवं बीप की आवाज नही आने पर पीठासीन अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। ईव्हीएम मशीन में बटन दबाकर वीवीपैट मशीन में जिस प्रत्याशी को मत डाला है। स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। इससे अब मतदाता इस बात के लिए निश्चित होगा कि मैने जिसके पक्ष में मत दिया है मतदान वही हुआ है। वीवीपैट मशीन के प्रति मतदाताओं का जहां एक ओर शंकाओ का समाधान हो रहा है वही दूसरी ओर मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। ईवीएम तथा वीवीपैट मशीन के उपयोग की जानकारी मतदाताओं को स्वीप के माध्यम से दी जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment