(शिवपुरी)एक शाम मतदाता के नाम कार्यक्रम का आयोजन आज 14 अक्टूबर को

  • 10-Oct-23 12:00 AM

शिवपुरी, 10 अक्टूबर 2023/ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप प्लान के अंतर्गत एक शाम मतदाता के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 14 अक्टूबर को सांय 7 बजे से तात्याटोपे प्रागंण, राजेश्वरी रोड़ शिवपुरी में आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी द्वारा बताया गया कि विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए गीत, संगीत, नृत्य- नाटिका एवं अन्य कला के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। सीईओ मरावी द्वारा बताया गया कि इसमें प्रतिभागी को पहले पंजीयन कराना अनिवार्य है। यह पंजीयन नि:शुल्क है। प्रतियोगिता जूनियर वर्ग 14 से 18 वर्ष एवं सीनियर वर्ग 18 वर्ष से अधिक हो, दो वर्गों में की जाएगी। प्रतिभागी किसी भी संस्थागत स्कूल अथवा कॉलेज का छात्र एवं छात्रा हो सकते हैं। प्रतियोगिता नाटिका, गीत, गायन एवं नृत्य विधा में आयोजित की जाएगी। जूनियर वर्ग में नृत्य एवं गायन की प्रतियोगिता होगी, सीनियर वर्ग में चारों प्रतियोगिता होंगी। प्रत्येक विधा में प्रदर्शन के आधार पर निर्णायकों के निर्णय के अनुसार पुरस्कार दिये जाएगे। प्रतिभागी अपना पंजीयन शा. जिला उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-1 शिवपुरी में पुष्पा मिश्रा (9425723970), प्रतिभा राठौर (7224827330), स्वाति बांझल (406585100), संध्या शर्मा (7240816321), शा.इंद्रिरा गांधी कन्या महाविद्यालय शिवपुरी (लाल कॉलेज) में ज्योत्सना सक्सेना (9425768484), शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय फिजीकल शिवपुरी में डॉ.पल्लवी शर्मा (9755884400) दिग्विजय सिंह सिकरवार (9425190451) को कराया जा सकता है।पंजीयन गीत/ समूह गीत के बोल तथा प्रतिभागी का नाम एवं संख्या आवश्यक रूप से लिखें। किसी भी प्रस्तुति में किसी व्यक्ति विशेष का नाम/दल का नाम अथवा चिन्ह नहीं होना चाहिए। प्रतिभागी मतदाता जागरूकता संबंधी गीत/ गजल / भजन/लोकगीत किसी भी नयी अथवा पुरानी प्रचलित धुन पर गा सकते हैं। गीत में मतदान के प्रति जागरूकता, मतदान के प्रलोभन / लोभ/ लालच आदि से दूर रहने एवं शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करने का संदेश होना चाहिए। गीत को कराओके सिस्टम अथवा लाईव ऑरकेस्ट्रा पर भी प्रस्तुति दी जा सकती है।एवं गीत/ शब्द रचना नयी होनी चाहिए। नृत्य एकल अथवा समूह हो सकता है, जिसमें मतदाता को बिना लोभ, लालच के मतदान के लिए प्रेरित करने के संदेश होना चाहिए नाटक/ नाटिका / प्रहसन के माध्यम से भी प्रस्तुति दी जा सकती है।इस संपूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी विवेक श्रीवास्तव (7898433434) प्राचार्य शा.उत्कृष्ट उमावि क्रमांक-1 शिवपुरी एवं सौरभ गौड़ (7000653046) पीओ डूडा शिवपुरी रहेंगे। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता है। एक शाम मतदाता के नाम कार्यक्रम में अधिक-से-अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने की अपील की है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment