(शिवपुरी)एचयूआरएल यूरिया की रैक से किसानों को मिली 715 मैट्रिक टन उर्वरक उपलब्धता

  • 28-Oct-25 12:00 AM

शिवपुरी, 28 अक्टूबर 2025/ किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में एचयूआरएल कंपनी की यूरिया रैक मंगलवार को शिवपुरी रैक प्वाइंट पर पहुंची, जिससे जिले को 715 मैट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ। जिसमें 04 डबल लॉक गोदाम को 275 मै. टन, 02 मार्केटिंग सोसायटी को 225 मै. टन एवं निजी उर्वरक विक्रेताओं को 215 मै.टन यूरिया प्राप्त हुआ। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार इसका वितरण 29 अक्टूबर बुधवार को संबंधित डबल लॉक केंद्र, मार्केटिंग सोसायटी एवं निजी उर्वरक विक्रय केन्द्रों के माध्यम से अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर किया जाएगा।मार्कफेड शिवपुरी को 50 मै.टन, मार्कफेड करैरा को 25 मै.टन, मार्कफेड पोहरी को 75 मै.टन एवं मार्कफेड पिछोर को 125 मै.टन यूरिया आवंटित हुआ। विपणन सहकारी संस्था बैराड़ को 75 मै.टन तथा विपणन सहकारी संस्था मार्केटिंग खनियांधाना को 150 मै.टन यूरिया उपलब्ध कराया गया।निजी विक्रेताओं के माध्यम से भी किसानों तक यूरिया पहुँचाने की व्यवस्था की गई है। इसमें धाकड खाद बीज भण्डार (प्रो. रवि धाकड) शिवपुरी को 7.5 मै.टन, धाकड खाद बीज भण्डार (नरेंद्र धाकड) शिवपुरी को 7.5 मै.टन, विक्रम खाद बीज भण्डार शिवपुरी को 7.5 मै.टन, कार्तिक बीज भण्डार शिवपुरी को 7.5 मै.टन, अनन्या खाद बीज भण्डार शिवपुरी को 7 मै.टन, जनता एग्रो एजेंसी शिवपुरी को 10 मै.टन, अजय पटेल ट्रेडर्स भौंती को 45 मै.टन, पाठक ट्रेडर्स भौंती को 25 मै.टन, बबलू ट्रेडिंग कंपनी भौंती को 25 मै.टन, अवधेश कुमार गुप्ता सिरसौद को 25 मै.टन, अग्रवाल इंटरप्राईजेज करैरा को 20 मै.टन एवं अल्का एजेंसी बामौरकलां को 30 मै.टन यूरिया आवंटित किया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment