(शिवपुरी)एमपी एग्रो खाद वितरण केंद्र पर किसानों ने किया प्रदर्शन
- 17-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
शिवपुरी 17 जून (आरएनएस)। पुरानी गल्ला मंडी में स्थित एमपी एग्रो खाद वितरण केंद्र पर सोमवार शाम किसानों ने प्रदर्शन किया। किसान पिछले तीन दिनों से खाद लेने के लिए केंद्र पर आ रहे हैं। वे सुबह से शाम तक इंतजार करते हैं, लेकिन खाली हाथ लौटना पड़ता है।किसानों का कहना है कि केंद्र पर डीएपी खाद की बोरियां मौजूद हैं। फिर भी कर्मचारी यह कहकर उन्हें वापस भेज देते हैं कि खाद खत्म हो गई है या रैक नहीं आई है। सोमवार शाम को भी कर्मचारियों ने किसानों को टाल दिया। उन्होंने कहा कि रैक आने के बाद ही खाद मिलेगी।किसानों ने केंद्र पर रखी खाद की बोरियां दिखाकर सवाल किया। कर्मचारियों ने जवाब दिया कि ये बोरियां पहले से पैसा जमा कर चुके किसानों की हैं। यह सुनकर किसानों ने नारेबाजी शुरू कर दी।बारिश का मौसम है और किसानों को खेतों की तैयारी के लिए खाद चाहिए। केंद्र के चक्कर काटने के बावजूद खाद नहीं मिल रही है। किसानों का कहना है कि इससे उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...