(शिवपुरी)कोतवाली पुलिस ने शराब के नशे में उत्पाद करने वाले पांच उत्पादियों का निकाला जुलूस
- 03-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
शिवपुरी 3 अक्टूबर (आरएनएस)। कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब के नशे में उत्पाद करने वाले पांच आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायलाय में पेश किया था। इससे पहले पुलिस ने उत्पादियों का जुलूस निकाला। इस दौरान सभी शराबी कभी शराब पीकर उत्पाद न मचाने और सब का सम्मान करने की बात कहते हुए न्यायालय की ओर बढ़े।कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि पुलिस को शहर के पीएस होटल के पास, फतेहपुर चौराहा, बड़ी अनाज मंडी पर असामाजिक तत्वों द्वारा उत्पाद मचाने की सूचना मिली थी। मौके पर तत्काल पुलिस टीम को भेज कर सभी शराबियों को दबिश देकर पकड़ा था। पुलिस को मनोज पुत्र गणेश रजक (35) निवासी फतेहपुर, धर्मेन्द्र पुत्र सुरेश परिहार (33) निवासी स्टेशन के पास शिवपुरी, पर्वत पुत्र पूरन शाक्य (26) निवासी छार थाना सिरसौद, निसार पुत्र पीरखान (38) निवासी विष्णु मंदिर के पास थाना फिजीकल, इंदर सिंह पुत्र गुलाब सिंह रावत (37) निवासी किरौली थाना सिरसौद उत्पात करते मिले थे। सभी को कोतवाली लाया गया था। पांचों लोगों को 152, 153, 154, 155, 156/24 धारा 170,126/135(3) बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...