(शिवपुरी)कोर्ट के सामने हाईबोल्टेज ड्रामा: महिला ने बकील पर लगाए अभद्रता के आरोप, राजीनामा के लिए बुलाया था महिला को

  • 20-Oct-24 12:00 AM

शिवपुरी 20 अक्टूबर (आरएनएस)। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जिला न्यायालय के सामने एक महिला ने चप्पल उतार कर वकील को मारने का प्रयास किया. कई घंटो तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. बता दें कि महिला ने आरोप लगाए हैं कि वकील ने उसके साथ आबद्धता की है और गलत बात की थी महिला ने बताया कि उसके साथ कन्या हॉस्टल के प्रिंसिपल ने गलत बात की थी. इसी बीच इसकी शिकायत थाने पर की गई. ऐसे में वकील ने राजीनामा के लिए महिला को कोर्ट में बुलाया था. लेकिन वकील ने ही महिला के साथ अभद्रता कर दी. इस बीच महिला ने अपनी चप्पल उतार कर वकील को मारने के लिए निकाली. घटना के समय आसपास के लोग जमा हो गए और कई घंटों तक महिला और वकील का हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment