(शिवपुरी)ग्राम बिलोकला में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न

  • 04-Oct-23 12:00 AM

शिवपुरी, 4 अक्टूबर 2023/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देशन में तथा जिला न्यायाधीश अर्चना सिंह के मार्गदर्शन में आज न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुनीता पचौरिया की अध्यक्षता में ग्राम बिलोकला के ग्राम पंचायत भवन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुनीता पचौरिया ने अंतराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए प्रकरणों का मध्यस्थता के माध्यम से सदभाव पूर्वक निराकरण कराये जाने के संबंध में जानकारी दी एवं पूज्य बापू महात्मा गांधी जी के आदर्शों एवं अवधारणों का अनुसरण किया जाकर देश को सत्य अहिंसा से मार्ग पर चलकर आगे बढ़ाना चाहिए। इस असर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ.वीरेन्द्र कुमार चढार ने उपस्थित समुदाय को घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम अंतर्गत साझी गृहस्थी में महिलाओं के साथ होने वाली शारीरिक हिंसा, मानसिक हिंसा, भावनात्मक हिंसा एवं प्रतिकर आदेश आदि के संबंध में बताते हुए महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाएं महिला एवं बाल सुरक्षा इकाई, म.प्र.अपराध पीडि़त प्रतिकर योजना, अनुसूचित जाति-जनजाति के अधिकार, लोक अदालत आदि के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर इस अवसर पर पंचायत सचिव सिरनाम सिंह रावत, रोजगार सहायक प्रदीप बाथम सहित ग्रामजन उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment