(शिवपुरी)जंगल में ले जाकर रात भर महिला के साथ गैंगरेप, पुलिस बोली पुराना विवाद है

  • 01-Oct-23 12:00 AM

शिवपुरी 1 अक्टूबर (ारएनएस)। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम बैडारी की है जहां एक महिला ने अपने ही परिचित के चार लोगों पर गैंग रैप का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक से की है। इस मामले में पीडि़ता ने कोलारस पुलिस पर सुनवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया है।पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए महिला ने बताया है कि गुरुवार की दोपहर करीब 4 बजे वह अपने खेत देखने गई थी। यहां गांव के तीन लोग मिले जिन्हें वह पहले से जानती थी उनके साथ दो आदमी और थे इन लोगों से जमीन को लेकर उसका विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर पहले तो पांचों ने मुझे जाति सूचक गालियां दी और बेरहमी से मेरी पिटाई की फिर मुझे खींचकर जंगल ले गए जहां पूर्व परिचित 3 लोगों और एक आदमी जिसका में नाम नहीं जानती इन चारों ने बारी बारी से मेरे साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है।पीडि़त महिला ने बताया कि आरोपियों ने रात भर उसे जंगल में बंधक बना कर रखा। शुक्रवार की सुबह कोलारस में धमकी देकर छोड़ कर चले गए कि अगर थाने में रिपोर्ट की तो तुझे तेरे पति और बच्चों को जान से खत्म कर देंगे। महिला ने बताया कि घटना की रिपोर्ट कोलारस थाने करने गई तो पुलिस ने उसे डांट फटकार कर भगा दिया। इस मामले में कोलारस थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह मावई ने बताया महिला ने जिन लोगों पर आरोप लगाया है उनसे उसका जमीन को लैकर विवाद चल रहा है। पूर्व में भी महिला ने इन लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा कोलारस थाने में दर्ज करा रखा है। महिला द्वारा लगाए गए आरोपों की पुलिस जांच कर रही है जांच में जैसे तथ्य आएंगे उसके अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment