(शिवपुरी)ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर महिला की मौत

  • 08-Oct-25 12:00 AM

शिवपुरी 8 अक्टूबर (आरएनएस)। शहर में बुधवार शाम एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार 65 वर्षीय महिला कृष्णा चतुर्वेदी की मौत हो गई। यह घटना हंस बिल्डिंग के पास हुई जब इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी कृष्णा चतुर्वेदी अपनी स्कूटी से जल मंदिर की ओर जा रही थीं। इसी दौरान मलबे से भरी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल महिला को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया था। चालक ने पुलिस को बताया कि ट्रैक्टर के ब्रेक खराब थे और उसने इस बारे में मालिक को सूचित किया था, लेकिन मालिक ने मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया।जानकारी मिलने पर ट्रैक्टर मालिक मुन्ना प्रजापति भी घटनास्थल पर पहुंचा। उसने चालक और ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके से भगा दिया। हालांकि, बाद में ट्रैक्टर मालिक कोतवाली थाने पहुंच गया।कोतवाली पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस हादसे के कारणों और ट्रैक्टर की तकनीकी खामियों की भी पड़ताल कर रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment