(शिवपुरी)थाने में घुसकर एसआई से मारपीट: आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने लात-घूसों से की बेदम पिटाई, आरोपियों में एक महिला भी शामिल
- 01-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
शिवपुरी 1 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में बदमाशों की दबंगई का मामला सामने आया है। जहां बेखौफ बदमाशों ने थाने में घुसकर एक एसआई के साथ जमकर मारपीट की है। बताया जा रहा है कि 9 लोगों ने एसआई को लात-घूसों से जमकर पीटा है। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। ये पूरा मामला जिले करैरा थाने का है। जहां एसआई के.के शर्मा के साथ मारपीट की गई है। पीडि़त एसआई का कहना है कि चार दिन पहले एक युवक ने फांसी लगा ली थी। जिसके बाद चार लोगों के खिलाफ दुष्प्रेरण की धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया था। एसआई के मुताबिक आज पीडि़त पक्ष के लोगों को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था। उनके बयान एसडीओपी कार्यालय में दर्ज होने थे। इसी बीच बयान देने आए दो लोगों में से एक ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जब उन्होंने वीडियो बनाने से मना किया तो उनके साथ मारपीट की गई। एसआई ने बताया कि थाने में करीब 9 लोग आए थे, जिनमें महिला भी शामिल थी। बता दें कि जिस वक्त एसआई के साथ मारपीट हुई उस वक्त थाने में एक दो स्टाफ ही मौजूद था। शेष स्टाफ स्वछता पखवाड़े से जुड़े कार्यक्रम में गए हुए थे। घायल एसआई केके शर्मा का उपचार करैरा के स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि मारपीट करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए है। सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...