(शिवपुरी)पटवारियों की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न

  • 04-Oct-23 12:00 AM

शिवपुरी, 4 अक्टूबर 2023/ किसानों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए तहसीलदार अजय कुमार परसेंडिया द्वारा आज तत्काल पटवारियों की साप्ताहिक बैठक ली गई। जिसमें किसान एवं आम नागरिकों के स्वामित्व, गिरदावरी, ईकेवायसी, आधार लिंकिंग, आधार सत्यापन, धारणाधिकार, आरसीएमएस-5, अतिक्रमण (अर्थदण्ड), डायवर्सन, सीएम हेल्पलाइन, टीएल जवाब एवं त्रुटि सुधार आदि प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा करते हुए समस्त पटवारियों को सख़्त निर्देश दिए गए। साथ ही प्रत्येक विंदु पर वास्तविक तथ्यों की पुष्टि करते हुए बिना किसी लापरवाही के समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।तहसीलदार अजय परसेंडिया ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन जैसा अति महत्वपूर्ण कार्य भी लगातार प्रचलन में है। सभी महत्वपूर्ण कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए कार्यालय एवं फील्ड में भ्रमण कर कार्यों को संभवत: त्वरित निराकरण की स्थिति में लाया जाए। अन्यथा लापरवाही व स्वेच्छाचारिता मानते हुए कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। तहसीलदार श्री परसेंडिया ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का संभवत: सहमति पूर्वक निराकरण कराया जाए, बैक से आधार लिंकिंग, सत्यापन व किसानों का शेष केवायसी कार्य पूर्ण कराए जाने हेतु विशेष जोर दिया गया। टाइम लिमिट के जवाब अपनी रिपोर्ट लगाकर शीघ्र प्रस्तुत किए जाएँ, सरकारी भूमि पर अतिक्रमणकारियों से अर्थदण्ड की वसूली की जाए, प्रचलित फाइलों का त्वरित सत्यापन कर पूर्णता की स्थति में लाया जाए। उन्होंने सार्थकता के साथ समय सीमा में साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।इस मौके पर समस्त पटवारियों सहित प्रमुख रूप से नायव तहसीलदार अशोक कुमार श्रीवास्तव, आरआई राजेन्द्र प्रसाद ओझा, आरआई देवेन्द्र शर्मा, नजूल राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार धाकड़, पवन शर्मा, अनिल सोनी एवं पटवारियों में मुकेश बघेल, रामदीन भागौरिया, दाताराम, मनीष गर्ग, संदीप सिंह तथा अंकित जैन आदि उपस्थित रहे.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment