(शिवपुरी)पुलिस ने डीजे सिस्टम सहित वाहन को जब्त किया, मामला दर्ज

  • 07-Mar-24 12:00 AM

शिवपुरी 7 मार्च (आरएनएस)। जिले के करैरा कस्बे में बुधवार की रात तेज आवाज में डीजे को बजाकर निकाली जा रही बारात के डीजे को करैरा पुलिस ने जब्ती की कार्रवाई की है। पुलिस ने डीजे को जब्त कर डीजे संचालक के खिलाफ कोलाहल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि बुधवार की रात 12 बजे एक डीजे संचालक तेज आवाज में डीजे को बजाकर कुम्हरपुरा की आम रोड़ पर बारात निकलवा रहा था। इससे परेशान क्षेत्रवासियों ने फोन पर शिकायत दर्ज कराई थी।मौके पर पुलिस पुलिस टीम को भेज कर पड़ताल कराई गई थी। जहां एक मॉडिफाई जीप पर डीजे की मशीनें लगाई गई थी। जीप पर डीजे सिस्टम में 07 तुरही तथा पीछे 12 तुरही, 13 साउंड सिस्टम, 01 मिक्सर व 06 एम्पलीफायर और 01 जनरेटर लगा था। जिस पर पंखू डीजे लिखा हुआ था।डीजे को बहुत ही तेज आबाज में बजाया जा रहा था। पुलिस ने डीजे को मय वाहन को जब्त कर डीजे संचालक पंकज प्रजापति पुत्र मुन्ना लाल प्रजापति (24) निवासी कुम्हरपुरा के खिलाफ कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment