(शिवपुरी)बस स्टैंड पर अतिक्रमण हटाया

  • 30-Aug-25 12:00 AM

शिवपुरी,30 अगस्त (आरएनएस)। कलेक्टर के निर्देश पर नगर पालिका और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही है। शनिवार को नगर पालिका के अतिक्रमण प्रभारी अशोक खरे और यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने पोहरी चौराहे से कार्रवाई शुरू की।टीम ने बस स्टैंड क्षेत्र में दुकानों के बाहर रखे गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाया। जेसीबी की मदद से बंद पड़ी गुमठियां और हाथ ठेले हटाए गए। बस स्टैंड के अंदर भी खाली गुमठियां और हाथ ठेले जब्त किए गए।अतिक्रमण प्रभारी अशोक खरे ने बताया कि बस स्टैंड के अंदर कुछ लोग खाली गुमठियां और हाथ ठेले रखकर उन्हें किराए पर दे रहे थे। यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव के अनुसार दुकानों के बाहर अतिक्रमण से यातायात बाधित होता है। इससे आम लोगों को परेशानी होती है। प्रशासन की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment