(शिवपुरी)बूचडख़ाने ले जा रहे ट्रक में ठूंस ठूंस कर भरी थी 20 गौवंश, पुलिस ने पकड़ा, ड्राइवर छोड़कर भाग गया

  • 01-Oct-23 12:00 AM

शिवपुरी 1 अक्टूबर (आरएनएस)। खबर जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए 20 गौवंश को मुक्त कराया है। यह गौवंश एक ट्रक में ठूंस ठूंसकर भरे हुए थे।जानकारी के अनुसार सुभाषपुरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान शनिदेव मदिंर के सामने ङांङा पर एक ट्रक क्रमाक ॥क्र 38 ङ्क 8295 की जांच की। जहां इस ट्रक में 14 बेल , 03 गाय ,03 बछङा गौवंशो को ठूस-ठूस क्रूरता पूर्वक भरे हुए मिले है। यह सभी गौवंश को बूचडख़ाने ले जाया जा रहा था।बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी कुसुम गोयल थाना सुभाषपुरा को लगातार मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि उनके थाना क्षेत्र से गौवंश को काटने ले जा रहे है जिसके चलते शनिदेव मंदिर के सामने ङांङा थाना सुभाषपुरा पर चेकिंग प्वाइंट लगाया। जहां एक ट्रक क्रमाक ॥क्र 38 ङ्क 8295 के अज्ञात चालक द्वारा क्रूरता पूर्वक 14 बेल, 03 गाय, 03 बछङो गौवंशो को ठूस –ठूस कर क्रूरता पूर्वक भरकर ले जा रहा था। उक्त ट्रक को फोर्स की मदद से पकङा गया उक्त ट्रक का चालक मौके से भाग गया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा म.प्र.गौ-वंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 की धारा 6/6ड्ड/9, पशुओ के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(घ), मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 66/192(1) का कायम किया गया।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा कुसुम गोयल, आर के सगर, महेशदत्त शर्मा, अभय सिंह , अनिल कुमार, संजय जाट, धर्मेन्द्र शर्मा, रविन्द्र शर्मा, रवि कुशवाह, अर्जुन जाट,आर चालक सोनू गुर्जर की अहम भूमिका रही।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment