(शिवपुरी)मतदाता जागरूकता के लिए शहर में निकले बच्चे और स्कूल का स्टाफ
- 14-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
स्वीप गतिविधि के तहत हुआ रैली का आयोजनविधानसभा निर्वाचन 2023शिवपुरी,14 अक्टूबर (आरएनएस)। स्वीप गतिविधि के तहत मतदाता जागरूकता के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में पोलो ग्राउंड में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। स्कूली छात्र-छात्राएं और स्कूल का स्टाफ रैली में शामिल हुआ और सभी ने उत्साह से रैली में भाग लिया। स्कूली छात्र-छात्राएं शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए निकले और मतदाता जागरूकता के नारे लगाए।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव मरावी सहित अन्य अधिकारी भी इस स्वीप कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई और कहा कि स्कूली छात्र-छात्राएं भी अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं। अपने माता-पिता आसपास लोगों को जागरूक करके मतदान के लिए प्रेरित करें ताकि शिवपुरी शत प्रतिशत मतदान करे।
Related Articles
Comments
- No Comments...