(शिवपुरी)मद्य निषेध सप्ताह के तहत कलापथक दल ने छात्र-छात्राओं को बताए मद्यपान के महादोष

  • 07-Oct-24 12:00 AM

शिवपुरी, 07 अक्टूबर 2024/ महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर जिले में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। मद्य निषेध सप्ताह अंतर्गत कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में कालापथक दल के द्वारा आज सोमवार को ग्राम पंचायत सिंह निवास के शासकीय हाई स्कूल में गीत एवं नाटक के माध्यम से शासकीय विद्यालय में छात्र-छात्राओं को मद्यपान के महा दोषों से अवगत कराते हुए नशे की लत से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।सामाजिक न्याय विभाग के प्रमुख कलाकार विनोद श्रीवास्तव (करही) ने कहा कि जिले में आयोजित मद्य निषेध सप्ताह का मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ती हुई मद्यपान और नशीली दवाओं के दुष्परिणामों के प्रति युवाओं, विद्यार्थियों और आमजन को जागरूक करना है। उन्होंने विशेष रूप से दर्शाया कि नशा एक बहुत बड़ी सामाजिक बुराई है और यह अनमोल जीवन को समय से पहले ही नष्ट कर देता है। नशे का आदी व्यक्ति जहां समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है, वहीं इसके सेवन से व्यक्ति को शारारिक, मानसिक एवं आर्थिक हानि भी पहुंचती है और इसके साथ ही सामाजिक वातावरण भी प्रदुषित होता है, इसलिए जीवन में कभी भी नशे को अपने पास न आने दें।इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य शरद निगम, सुरेन्द्र शाक्य, हरज्ञान सिंह वर्मा, ममता शर्मा, मोनिका शर्मा, मीना शौर्य एवं कलाकार हरिलाला परोलिया सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment