(शिवपुरी)मद्य निषेध सप्ताह के तहत कार्यक्रम आयोजित

  • 03-Oct-24 12:00 AM

शिवपुरी, 03 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन एवं सामाजिक न्याय विभाग की सहायक संचालक नम्रता गुप्ता के मार्गदर्शन में जिले में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मद्य निषेध सप्ताह मनाया जा रहा है। इस सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियों आयोजित कर आमजन को जागरूक किया जाएगा। इसी क्रम में आज कलापथक दल के द्वारा शिवपुरी शहर के फिजीकल कोठी नम्बर 2 में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय नागरिकों को मादक पदार्थों का उपभोग न करे और न करने दें की, शपथ भी दिलाई गई।कलापथक दल के प्रमुख कलाकार विनोद श्रीवास्तव ÓÓकरहीÓÓ ने कहा कि नशा एक गंभीर सामाजिक बुराई है। इससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है। नशे के लिये घातक मादक दवाओं और पदार्थों का उपयोग नहीं करना चाहिए। इसके सेवन से व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक हानि पहुंचाने के साथ ही इससे सामाजिक वातावरण भी प्रदूषित होता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment