(शिवपुरी)मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर आज इन ग्रामों में लगाए जाएगें

  • 16-Jan-25 12:00 AM

शिवपुरी, 16 जनवरी 2025/ जिले में 11 दिसंबर से मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व मनाया जा रहा है। जनकल्याण अभियान में हितग्राहीमूलक योजना का लाभ लोगो तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर भी आयोजित किए जा रहा है।17 जनवरी को विकासखंड पोहरी की ग्राम पंचायत टोडा, ऐंचवाडा, रसेरा, देवरीकलां, सांपरवाड़ा, ठेवला, विकासखंड कोलारस की ग्राम पंचायत रूहानी, टुड़ायावद, डोडयाई, किशनपुर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment