(शिवपुरी)रपटा पार करते समय बही कार

  • 28-Jul-25 12:00 AM

शिवपुरी 28 जुलाई (आरएनएस)। कोलारस कस्बे में शनिवार रात एक दुर्घटना में कार गुंजारी नदी के तेज बहाव में बह गई। जगतपुर-खटीक मोहल्ला मार्ग पर स्थित रप टे को पार करते समय हुए इस हादसे में कार चालक और उसका साथी बाल-बाल बच गए। बाद में क्रेन की मदद से कार को नदी से निकाला गया। जानकारी के अनुसार, दुर्घटना का मुख्य कारण शराब और प्रशासनिक लापरवाही सामने आई है। गुंजारी नदी पर बने इस रपटे के मार्ग पर एक शराब की दुकान स्थित है। शनिवार रात कार चालक शराब की दुकान से लौट रहा था, जब वह तेज बहाव में रपटे का अंदाजा नहीं लगा पाया और कार सहित नदी में जा गिरा।स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही भी इस घटना का एक प्रमुख कारण है। गुंजारी नदी पर बने रपटे पर न तो सुरक्षा रेलिंग लगाई गई है और न ही पानी के बढ़ते स्तर की चेतावनी देने वाले कोई संकेत बोर्ड लगाए गए हैं। बरसात के मौसम में यह मार्ग विशेष रूप से खतरनाक हो जाता है।क्षेत्र के लोगों ने कई बार यहां बैरिकेडिंग और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जब तक यहां सुरक्षा रेलिंग नहीं लगाई जाती और तेज बहाव के दौरान मार्ग को बंद नहीं किया जाता, तब तक इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहेंगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment