(शिवपुरी)रपटे पर बही स्कूल बस, 30 बच्चे थेसवार,रस्सियों के सहारे निकाला
- 29-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
शिवपुरी 29 जुलाई (आरएनएस)। जिले में सोमवार रात से हो रही भारी बारिश ने शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। तेज बारिश के चलते मंगलवार को कोलारस विधानसभा के इंदार थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक और बड़ा हादसा टल गया। रूपरिक हाईस्कूल की एक बस, जो बिजरौनी और मगरौरा गांव से बच्चों को लेकर खतौरा की ओर जा रही थी, वह तेज बहाव वाले रपटे पर उतरते ही बह गई। गनीमत रही कि बस पास के पेड़ों के झुरमुट में जाकर फंस गई। बस में कुल 30 बच्चे सवार थे, जो जोर-जोर से चीखने लगे।घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रस्सियों व अन्य संसाधनों की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। यह बस जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव के स्कूल की बताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि हादसा बस चालक की लापरवाही से हुआ, जो तेज बहाव के बावजूद रपटे पर बस लेकर उतर गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...