(शिवपुरी)राज्य स्तर से वन क्लिक के माध्यम से किया जाएगा छात्र-छात्राओं के पालकों के खातों में गणवेश की राशि का भुगतान
- 14-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
शिवपुरी, 14 अक्टूबर 2024/ राज्य शासन द्वारा वन क्लिक के माध्यम से कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के पालकों के खातों में गणवेश की राशि का भुगतान किया जाएगा। जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि सत्र 2024-25 की गणवेश वितरण हेतु समस्त विकासखंडों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं व उनके पालकों के खातों एवं आईएफएससी कोड के सत्यापन का कार्य शिक्षा पोर्टल पर विकासखंड स्त्रोत समन्वयक स्तर पर किया जा रहा है, जिससे कि ट्रांजेक्शन फेल होने की संभावना न हो और उनके खातों में वन क्लिक के माध्यम से 02 जोड़ी गणवेश की राशि 600 रुपये का भुगतान राज्य स्तर से वन क्लिक के माध्यम से किया जा सके। उक्त कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर दिया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...