(शिवपुरी)रीडर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त ग्वालियर की कार्रवाई

  • 13-Jun-25 12:00 AM

शिवपुरी 13 जून (आरएनएस)। शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील में पदस्थ तहसीलदार के रीडर को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर की टीम ने शुक्रवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई तहसील परिसर में की गई।लोकायुक्त निरीक्षक कवींद्र सिंह चौहान ने बताया कि फरियादी अतर सिंह धाकड़, निवासी ग्राम रणधीर ने शिकायत दी थी कि उसकी जमीन ग्राम बरईपुरा में है, जहां से लगे नाले पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। इससे खेतों में पानी भरने की समस्या उत्पन्न हो रही थी।उन्होंने बताया कि शिकायत पर तहसीलदार द्वारा अतिक्रमण हटाने का आदेश तो जारी कर दिया गया था, लेकिन उनके रीडर पुनीत गुप्ता ने उक्त कार्यवाही के एवज में 10,000 रुपये की रिश्वत की मांग की।लोकायुक्त निरीक्षक कवीन्द्र सिंह ने बताया कि हमने शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद ट्रैप की योजना बनाई और शुक्रवार को फरियादी जैसे ही तय राशि रीडर को सौंप रहा था, हमने उसे तहसील परिसर में रंगे हाथों पकड़ लिया, ।लोकायुक्त टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ जारी है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया जा रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment