(शिवपुरी)विकास रथ ने किया भेरखेड़ी, पहाडख़ुर्द, बड़ौदा सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण

  • 02-Oct-23 12:00 AM

शिवपुरी, 2 अक्टूबर 2023/ ग्रामीण हितग्राहियों को शासन की हितग्राही मूलक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और विकास गतिविधियों का एलईडी के माध्?यम जिले के विकासखण्डों में विकास रथ द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को विकास रथ व्?दारा बेन्हता, इमालावाडा, तिलकला, भेरखेड़ी, महुवा, तेरई, घिलौंद्र, पहाडख़ुर्द, सुनारी, केरुआ, बड़ौदा का भ्रमण कर एलईडी के माध्यम से शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया। म.प्र.शासन जनसंपर्क संचालनालय भोपाल व्?दारा तैयार करवाये गये विकास रथ Óविकास किया है, विकास करेंगेÓÓ थीम पर जिले में गांवों का भ्रमण कर रहे है। इन गांवों के भ्रमण दौरान विकास रथ व्?दारा शासन की योजना पर आधारित वीडियो फिल्?में तथा जिले के विकास पर आधारित फिल्?म का प्रदर्शन किया जा रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment