(शिवपुरी)व्यापारी द्वारा झूठ का जाल बुनने की नाकाम कोशिश: पुलिस ने दबाव में नहीं झुकी, सच्चाई के आधार पर दर्ज किया केस
- 15-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
शिवपुरी 15 जून (आरएनएस)। शहर की कोतवाली पुलिस ने बीती रात हुए एक मामूली मारपीट प्रकरण में न केवल सूझबूझ दिखाई, बल्कि झूठे मुकदमे का दबाव झेलते हुए न्याय की नजीर भी पेश की। होटल वनस्थली के पास एक व्यापारी पर हुए पथराव की घटना को जबरन हत्या के प्रयास और लूट में तब्दील करवाने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट और तथ्यों के आधार पर आरोपों की परतें खोलते हुए सिर्फ मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।गुरुद्वारा के पीछे रहने वाले कारोबारी करूण अग्रवाल गुरुवार रात अपनी दुकान से लौट रहा था , तभी होटल वनस्थली के पास उनकी पहचान वाला गौरव पचौरी रास्ते में मिल गया। पुराने लेनदेन के विवाद को लेकर गाली-गलौज शुरू हुई और गौरव ने पत्थर से हमला कर दिया, जिससे कारोबारी घायल हो गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, फिर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहाँ तक मामला आम था।-लेकिन यहीं से शुरू होता है कानूनी चालबाजीÓ का खेल।घटना के बाद घायल कारोबारी के परिजन ने इसे हत्या की कोशिश बताकर आरोपी पर धारा 307 लगवाने का दबाव बनाया। जब मेडिकल रिपोर्ट ने उनके दावे की हवा निकाल दी, तो नया मोर्चा खोलते हुए दो लाख रुपये लूटने का आरोप जड़ दिया गया। मानो मामूली झगड़े को आपराधिक महाभारत में बदलने की ठानी हो।*पुलिस की सतर्कता बनी न्याय की दीवार*शिवपुरी कोतवाली पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम में संतुलन और कानून का पालन करते हुए यह साफ कर दिया कि झूठे और अतिशयोक्तिपूर्ण आरोपों के दम पर बड़ी धाराएँ नहीं लगाई जा सकतीं। पुलिस ने परिजनों को समझाया कि स्नढ्ढक्र में वही तथ्य दर्ज होंगे जो मेडिकल व चश्मदीद से साबित हो सकें। अंतत: पुलिस ने सिर्फ मारपीट की धारा में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
Related Articles
Comments
- No Comments...