(शिवपुरी)सड़क हादसे में युवक की मौत
- 23-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
शिवपुरी 23 जून (आरएनएस)। करैरा में रविवार दोपहर एक सड़क हादसे में 20 साल के युवक की मौत हो गई। घटना करैरा टीला रोड पर कॉलेज चौराहे के पास हुई। मृतक की पहचान निवाड़ी जिले के ग्राम जमुनिया निवासी अंशेक पाल के रूप में हुई। वह करैरा में रहकर मजदूरी करता था।रविवार दोपहर करीब 2 बजे अंशेक अपनी सीटी 100 मोटरसाइकिल से रामराजा गार्डन काम पर जा रहा था। तभी सरकारी कॉलेज के सामने झांसी की ओर से आ रही कल्पना बस (नंबर एमपी07जेडजी6777) ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।टक्कर लगने के बाद अंशेक सड़क पर गिर पड़ा। उसके सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे तुरंत करैरा के सरकारी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक के पिता सुरेश पाल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बस को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...