(शिवपुरी)सरियों से भरा ओवर लोड ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर लुढ़का
- 02-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
शिवपुरी 2 अक्टूबर (आरएनएस)।शहर के पोहरी मार्ग की रेलवे क्रॉसिंग के पास सरियों से भरा ओवर लोड ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पीछे की ओर लुढ़कता चला गया। गनीमत रही कि कोई वाहन या फिर कोई राहगीर ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में नहीं आया। जिससे बड़ी घटना होने से टल गई। घटना के बाद ट्रैक्टर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया था।एक ट्रैक्टर की ट्रॉली में ओवरलोड लोहे के सरियों को भरकर ले जाया जा रहा था। तभी पोहरी रोड़ रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रॉली में वजन अधिक होने के कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली पीछे की ओर लुढ़कते हुए फारेस्ट चौकी के पास एक अस्थाई दुकान के पास थम गया। पोहरी रोड़ पर अधिक ट्रेफिक रहता है, वर्तमान में यहां ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य भी चल रहा है।2 अक्टूबर की छुट्टी होने के कारण स्कूली बसों का भी आवागमन नहीं था। अगर ओवरलोड सरियों से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली किसी वाहन से टकराता तो बड़ी घटना भी घटित हो सकती थी।
Related Articles
Comments
- No Comments...