(शिवपुरी)सीएम राइज स्कूल में पानी घुसा, 20 बच्चे फंसे
- 29-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
शिवपुरी 29 जुलाई (आरएनएस)। जिले में सोमवार रात से हो रही भारी बारिश ने शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। तेज बारिश के चलते मंगलवार को कोलारस विधानसभा के बदरवास जनपद में संचालित सीएम राइज स्कूल में बारिश का पानी भर गया। स्कूल परिसर ही नहीं, बल्कि कक्षा कक्षों में भी पानी घुस गया। जानकारी के मुताबिक, कक्षा 1 से 5वीं तक के करीब 20 बच्चे स्कूल में ही फंस गए थे। स्थिति को देखते हुए स्कूल स्टाफ, गार्ड और बच्चों के परिजन तत्काल सक्रिय हुए। सभी ने मिलकर जैसे-तैसे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...