(शिवपुरी)हृदयाघात से हुई सुरेश रजक की मृत्यु
- 07-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
शिवपुरी, 07 अक्टूबर 2024/ जिला अस्पताल शिवपुरी में बीती रात गंभीर हालत में उपचार कराने पहुंचे मरीज सुरेश रजक की मृत्यु दिल का दौरा पडऩे से हुई। उनका ब्लड प्रेशर तथा ब्लड शुगर बडा हुआ था। यह कहना है जिला अस्पताल में पदस्थ मेडीकल चिकित्सक डॉ विवेक विमल का है। वह बीती रात ड्यूटी पर तैनात थे। उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल में सुरेश रजक की मृत्यु का मामला जैसे ही पहुंचा तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय ऋषीश्वर ने संज्ञान में लेकर प्राथमिक स्तर की पड़ताल की जिस पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.विवेक विमल ने बताया कि मरीज सुरेश रजक को उनके पडोसी गंभीर हालत में लेकर रात 11 बजकर 9 मिनट पर जिला अस्पताल पहुंचे जहां उनका परीक्षण करने पर बीपी उच्च स्तर 201/149 था तथा ब्लड शुगर उच्च स्तर 396 थी। मृतक बीपी शुगर की दवा भी पहले से नही ले रहे थे तथा रोगी हृदय घात अर्थात दिल का दौरा था जो मृत्यु का कारण बना।
Related Articles
Comments
- No Comments...