(शिवपुरी) दिनारा थाना क्षेत्र में रंजिश के चलते युवक की हत्या, गांव में तनाव
- 11-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
दिनारा (शिवपुरी) 11 सितंबर (आरएनएस)। दिनारा थाना क्षेत्र के सलैया डामरोंन गांव में सोमवार रात पुरानी रंजिश ने खूनी मोड़ ले लिया। जाटव समाज के भैयासाहब पुत्र प्रभुदयाल जाटव की कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर निर्मम हत्या कर दी। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भैयासाहब सोमवार शाम गांव के बाहर खेतों की ओर गए थे। तभी पाल समाज के कुछ लोगों ने उन्हें घेरकर बेरहमी से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल भैयासाहब को परिजन करैरा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना की खबर मिलते ही दिनारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। करैरा एसडीओपी और दिनारा थाना प्रभारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और लोगों को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं।फिलहाल मृतक का शव करैरा अस्पताल में रखा गया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों से घटना के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।दिनारा थाना प्रभारी का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते यह हत्या हुई है। आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...