(शिवपुरी) नशे में धुत युवक ने पेट्रोल डालकर खुद को लगाई आग: भाई सहित परिवार वालों के साथ झगड़ा कर खुद को कमरे में बंद कर जलाया
- 01-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
बदरवास/शिवपुरी 1 अक्टूबर (आरएनएस)। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के बारई गांव से आ रही है। जहां एक शख्स ने खुद को आग लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। यहां एक 40 साल के युवक ने अपने आप को कमरे में बंद कर पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार चांदसिंह कुशवाह उम्र 40 साल नशे में था। शनिवार को उसका अपने भाई चन्द्रभान सिंह से विवाद हो गया था। नशे में चूर चांदसिंह ने पहले अपने भाई सहित परिवार वालों के साथ झगड़ा किया फिर उत्पाद मचाते हुए रात साढ़े 12 बजे खुद को घर के एक कच्चे कमरे में कैद कर लिया। कुछ देर बाद अपने ऊपर कमरे में रखे पेट्रोल को डालकर आग के हवाले कर दिया। आग लगते ही कमरे में रखा सामान और कच्चे मकान की छत में लगी मोटी-पतली लकडिय़ों ने भी आग पकड़ी ली देखते ही देखते लपटें उठने लगी। परिजनों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने कि कोशिश की लेकिन नहीं बुझा पाए।बता दें कि चांद सिंह शादी के 20 साल बाद पिता बना था उसका एक पांच साल का बेटा है। वो नशे का आदी था और शराब के नशे में परिजनों पर हमलावर हो जाता था। शनिवार की रात भी चांदसिंह ने अपने भाई-पिता, पत्नी के साथ मारपीट की थी। परिवार के सदस्यों ने खुद को कमरे में बंद कर अपने आप को बचाया था।आग की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई थी लेकिन बदरवास की फायरब्रिगेड खराब होने की वजह से कोलारस नगर परिषद की फायर ब्रिगेड बुलाई गई थी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड का ड्राइवर पप्पू शर्मा घटना स्थल की ओर निकला था लेकिन उसे भी मौके पर पहुंचने ने करीब डेढ़ घंटे का समय लग गया। इस बीच कमरे में भड़की की लपटों में झुलसकर चांदसिंह की मौत हो चुकी थी। फायर ब्रिगेड की मदद से कमरे में भड़की आग को बुझाने के बाद बुरी तरह जले हुए शव को निकाला जा सका।नगर परिषद बदरवास की फायर बिग्रेड कई महीनों से खराब पड़ी है ऐसे में बीती रात हुई घटना में कोलारस नगर परिषद की फायर बिग्रेड को बुलाना पड़ा था, जिसे मौके पर पहुंचने में लगभग डेढ़ घंटे का समय लग गया। ऐसे में अगर बदरवास नगर परिषद की फायर बिग्रेड समय पर पहुंचती तो युवक की जान बच भी सकती थी। इस मामले बदरवास नगर परिषद सीएमओ गौड़ का कहना है कि फायर बिग्रेड का इंजन खराब है तलाशने के बाद भी कही नहीं मिला। नई फायर बिग्रेड का टेंडर लगाया जा चुका है।
Related Articles
Comments
- No Comments...